Kundli Matching
कुंडली मिलान
विवाह जीवन का एक अहम् हिस्सा है. यह मानव समाज की अत्यंत महत्वपूर्ण प्रथा है, यह समाज का निर्माण करने वाली सबसे छोटी इकाई परिवार का मूल है, विवाह से पहले लड़का लड़की की कुंडली में अष्टकूट गुण वर्ण, वश्य, तारा, योनी, मैत्री, गण, भकूट, नाडी, का मिलान ही गुण मिलान है, इनमे से प्रत्येक के द्वारा जीवन के अलग अलग क्षेत्रों के प्रभाव को देखा जाता है. वर्ण से कार्य क्षेत्र, वश्य से प्रभुत्व, तारा से भाग्य, योनी से मानसिकता, मैत्री से अनुकूलता, गण से गुण स्तर, भकूट से प्रेम, नाडी से स्वास्थ्य.
इनके अलावा कुंडली में मंगल दोष एवं अन्य ग्रहों का दोष भी देखा जाता है. इसके बाद ही कुंडली मिलान का परिणाम बताया जाता है. यदि आप भी लड़का लड़की की कुंडली हमारे उत्तराखंड के विद्वान ज्योतिषियों द्वारा मिलाना चाहते है तो लड़का लड़की का विवरण भेजे. कुंडली मिलान का परिणाम जल्दी से जल्दी आपको भेज दिया जायेगा. एक बार कुंडली मिलान में एक लड़का या एक लड़की के साथ अधिकतम पांच कुंडलियाँ मिलायी जा सकती है, कुंडली मिलान का शुल्क मात्र 200/- रूपये है.