ज्योतिषाचार्य पंडित पूर्णानंद कुकरेती जी का जन्म 14 नवम्बर 1951 को उत्तराखंड के पौड़ी जिले के डबरालस्यूं पट्टी अंतर्गत ग्राम जुयालगांव में हुआ. आपके पिताजी स्वर्गीय श्रीमान मुरलीधर कुकरेती जी एक महान भविष्यवेत्ता एवं ज्योतिर्विद थे. आपकी पृष्ठभूमि ज्योतिष शास्त्र एवं पौरोहित्य होने के फलस्वरूप आप ज्योतिष एवं पौरोहित्य आधुनिक एवं आर्ष परंपराओं में पारंगत एवं निपुण हैं. आपका सामाजिक क्षेत्र वृहद् एवं व्यापक है . वर्तमान समय में आपका निवास दिल्ली में है.