Kundli Making
जन्मपत्री
हमारे यहाँ जन्मपत्री शुद्ध गणित से बनाये जाते है, जिसमे व्यक्ति के समस्त भावो का अध्य्यन कर शरीर, आयु, रोग, संतान, स्त्री, भाई बहिन, धन, भाग्य, आय-व्यय, आदि सभी विषयो का निर्णय लिया जाता है. यदि ग्रहों से सम्बन्धित कोई विघ्न बाधाएं हों तो अनिष्ट ग्रहों के उपाय भी शास्त्रोक्त विधि पर आधारित बताये जाते है.
जन्मपत्री बनवाने हेतु जन्म तारीख जन्म समय स्थान आदि के साथ विशेष विचारणीय विषय अवश्य लिखें.
कुंडली के प्रकार:-
१- टेवा- इसमें जन्म कुंडली, चन्द्र कुंडली एवं राशि आदि विवरण लिखा जायेगा. मूल्य मात्र 200/- रूपये. डाक व्यय 50/- अलग देय होगा.
२- जन्माक्षर पत्रिका- इसमें जन्म कुंडली, चन्द्र कुंडली, तात्कालिक ग्रह स्पष्ट, नवग्रह सूक्ष्म संकेत, राशि आदि विवरण, घात चक्र, विंशोत्तरी दशा, योगिनी दशा आदि का विवरण लिखा जायेगा. मूल्य मात्र 500/- रूपये. डाक व्यय 50/-अलग से देय होगा.
३- षडवर्गीय कुंडली- इसमें जन्म कुंडली, चन्द्र कुंडली, तात्कालिक ग्रह स्पष्ट, नवग्रह सूक्ष्म संकेत, राशि आदि विवरण, घात चक्र, विंशोत्तरी दशा, योगिनी दशा, होरा चक्र, द्रेष्काण, नवमांश, सप्तमांश, त्रिशांश, द्वादशांश, चालित, ग्रह मैत्री चक्र, अन्तर्दशा, जन्म फलादेश, आदि का विवरण लिखा जाता है. इसका मूल्य मात्र 2100/- रूपये एवं डाक व्यय 50/- अलग से देय होगा.
४- वृहत जन्म पत्रिका :- इसमें जन्म कुंडली, चन्द्र कुंडली, तात्कालिक ग्रह स्पष्ट, नवग्रह सूक्ष्म संकेत, राशि आदि विवरण, घात चक्र, विंशोत्तरी दशा, योगिनी दशा, होरा चक्र, द्रेष्काण, नवमांश, सप्तमांश, त्रिशांश, द्वादशांश, चालित, ग्रह मैत्री चक्र, जन्म फलादेश, सुदर्शन चक्र, सभी विंशोत्तरी एवं योगिनी दशाओ की अन्तर्दशा, एवं बहुत से अन्य विषयो का उल्लेख होता है. जन्म का फलादेश भी सूक्ष्म रूप से देखा जाता है एवं उपाय भी लिखे जाते है. इसका मूल्य मात्र 2100 /- रूपये है. डाक व्यय 100/- अलग से देय है.